चांडिल (Manoj Swarnkar) महाशिवरात्रि पर रविवार को भी चांडिल अनुमंडल के सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. जॉयदा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भक्तों की सुबह से ही लंबी कतारें लगी रहीं. एनएच -33 से जॉयदा मंदिर तक लोगों की काफी भीड़ देखी गई.


विज्ञापन
मंदिर परिसर में धार्मिक संस्था जय गुरु द्वारा प्रसाद के रूप में हलवा का वितरण किया गया. भाजपा नेत्री अनीता पारित समेत कईयों ने प्रसाद का वितरण किया. इधर मंदिर परिसर में भी महंत केशवानंद सरस्वती ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया.

Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन