चांडिल/ Jagannath Chatarjee सिंहभूम कॉलेज चांडिल के आदिवासी कल्याण छात्रावास में प्राकृतिक पर्व करम पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. करम के पूर्व संध्या पर पूजा- अर्चना कर करम डाली गाड़कर इसका शुभारंभ किया गया.
इस करम महोत्सव सह मिलन समारोह में सरना समाज सुसुन: दुराड दल बारीगोड़ा अड़की खूंटी रांची द्वारा करम नृत्य की प्रस्तुती किया गया. इस करम महोत्सव में पारंपरिक वेशभूषा में आदिवासी समाज के लोग जमकर थिरके. इस अवसर पर सुखराम हेंब्रम ने कहा सदियों से आदिवासियों की पहचान प्रकृति से गहरा लगाव से किया जाता है. प्रकृति को हम सभी को संजोए रखने की जरूरत है.
इस मौके पर विधायक सविता महतो, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त, सुखराम हेंम्ब्रम, सुधीर किस्कू, छात्र संघ अध्यक्ष सुदामा हेंम्ब्रम, चांडिल मुखिया मनोहर सिंह सरदार, रविन्द्र सिंह सरदार सहित कई लोग उपस्थित थे.