चांडिल (Afroz Mallik) गुरुवार को सरायकेला जिले के चांडिल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कांदरबेड़ा में झारखंड सरकार के जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर निर्माण किए जाने के विरुद्ध अंचल कार्यालय द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर निर्माण को ध्वस्त किया गया.
चांडिल अंचलाधिकारी के निर्देश पर चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से पूर्व स्थानीय अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिया गया था, बावजूद इसके जमीन खाली नहीं करने के विरुद्ध बुलडोजर चलाते हुए सभी निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया.
आपको बता दें कि उक्त जमीन पर राज क्रेन द्वारा अतिक्रमण किया गया था. राज क्रेन के मालिक जमशेदपुर के रहने वाले हैं. वही उक्त भूखंड पर किराए पर रह रहे लोगों का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के इस कार्रवाई से उन्हें भारी नुकसान हुआ है. वहीं मौके पर मौजूद चांडिल अंचल के सीआई ने बताया कि उक्त भूखंड सरकारी है जिसको लेकर पूर्व में ही नोटिस जारी कर दिया गया था इसके बावजूद जमीन खाली नही की गई, जिसके बाद अतिक्रमण अभियान चलाया गया है.
Reporter for Industrial Area Adityapur