विज्ञापन
चांडिल: सरायकेला जिला आबकारी विभाग ने गुरुवार को चांडिल थाना अंतर्गत आसनबनी में संचालित हो रहे मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए एक कारोबारी को हिरासत में लिया है.
विभाग ने इस दौरान लाखों रुपए मूल्य के निर्मित अलग- अलग ब्रांड के अंग्रेजी नकली शराब, रैपर, ढक्कन वगैरह बरामद किए हैं. हिरासत में लिए गए कारोबारी शिव रतन सिंह ने बताया, कि जमशेदपुर के मानगो निवासी धीरज नामक व्यक्ति इस फैक्ट्री को संचालित करता है, और यहां निर्मित माल को खपाता है. उसने बताया कि पिछले एक महीने से यहां किराए में लेकर धंधा संचालित कर रहा था. उसने बताया कि यहां नंबर वन, आरएस और आईबी ब्रांड के नकली शराब बनाए जा रहे थे. इस दौरान चांडिल थाना पुलिस भी मौजूद रही. बरामद नकली शराब का मूल्य करीब पांच लाख रुपए के आसपास आंका जा रहा है.
Exploring world
विज्ञापन