चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत मिलते ही राज्य भर के झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. इधर पूर्व मुख्यमंत्री के ननिहाल में भी जश्न का माहौल देखा गया. जहां पूर्व मुख्यमंत्री के मामा और ममेरे भाइयों के साथ झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक- दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर मुंह मीठा कराया.
चांडिल बाजार में हेमंत सोरेन के मामा चरु चांद किस्कू और आन्दोलनकारी सह वरिष्ठ झामुमो नेता सुखराम हेम्ब्रम के नेतृत्व में जमकर जश्न मनाया गया. सुखराम हेंब्रम ने कहा कि बहुत जल्द भाजपा के कारनामा उजागर होने वाला है. भाजपा ने सोची समझी साजिश के तहत पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फंसाने का काम किया है. आने वाले समय में इसका जवाब झारखंड के आदिवासी, मूलवासी और अल्पसंखक जनता करारा जवाब देगी. इस अवसर पर बुद्धेश्वर मार्डी, बिंदा सोरेन, डोमन बास्के, दिलीप किस्कू, विशाल गोप, राजन टुडू, हाड़डीराम सोरेन, भास्कर टुडू, कासिम किस्कू आदि मौजूद थे.