चांडिल Manoj Swarnkar सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. बीती रात झुंड से बिछड़े हाथी ने चौका थाना अंतर्गत खुंचीडीह टोला के पांडुडीह में जमकर कर उत्पात मचाया.
हाथी ने चैतन्य हेम्ब्रम के घर को तोड़कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. गनीमत रही कि घर में सो रहे लोग बाल- बाल बच गए. हाथी ने घर को तोड़कर घर में रखे अनाज को अपना निवाला बनाया. घटना की सूचना पाकर भाजपा नेता दिलीप महतो ने टेलीफोन के माध्यम से वन विभाग को सूचना दी. वहीं वन विभाग की ओर से मुन्ना जी ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर कागजी कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है. इस मौके पर उप मुखिया मुकेश चंद्र महतो , शिवचरण महतो शिव उपस्थित थे.
बता दें कि बुधवार की रात भी जंगली हाथी ने रामगढ़ गांव में जमकर उत्पात मचाया था. जिसमें शत्रुघ्न सिंह का घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ था. वहीं विद्यालय भवन का खिड़की व दरवाजा तोड़कर कमरे में रखे मध्यान्ह भोजन के लिए चावल को निवाला बनाया था. लगातार हाथियों के उत्पात से इलाके के लोग दहशत में हैं.