चांडिल: बिहार स्पंज आयरन कंपनी अधिकृत/ वनराज स्टील प्रबंधन कंपनी प्रबंधन अन्याय कर रहा है, कामगार मृतक सुरेश सरदार की मौत पर 8.50 लाख मुआवजा और एक नौकरी वहीं उसी दुर्घटना में मृत देव शरण सिंह सरदार को 7 लाख मुआवजा राशि दी, यह पक्षपात पूर्ण रवैया क्यों ! उक्त बातें प्रेस रिलीज जारी कर झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी उर्फ रोंदा ने कहीं. उन्होंने कहा कंपनी प्रबंधन को समान मुआवजा राशि देना चाहिए, नहीं तो झामुमो आंदोलन का रुख अख्तियार करेगा.
विज्ञापन
विज्ञापन