जमशेदपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के चांडिल स्थित बिहार स्पंज आयरन कंपनी में हुए हादसे में घायल मजदूरों का हाल जानने ईचागढ़ की विधायक सविता महतो गुरुवार देर रात टाटा मुख्य अस्पताल पहुंची. जहां उन्होंने घायलों का हाल जाना. विधायक सविता महतो ने बताया कि डॉक्टरों को घायलों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. विधायक ने बताया कि 7 मजदूर घायल हुए हैं. इनमें से एक मजदूर की हालत गंभीर है, जबकि छह मजदूर मामूली रूप से घायल हुए हैं. जिनका ईलाज चल रहा है. 6 मजदूर एक ही गांव के रहने वाले हैं घटना क्यों घटी है. इसकी जांच शुरू कर दी गई है. जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
विज्ञापन
विज्ञापन