चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) अनुमंडल के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 1 जुगीलोंग में नीमडीह प्रखंड बाल विकास परियोजना क्षेत्र के चिगड़ा पाड़कीडीह पंचायत के अधीन शनिवार को सहायिका पद के लिए अधिकतम अंक के आधार पर भावनी गोप का चयन किया गया. इस अवसर पर दयावती सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी सघाना चौधरी शिक्षक व एएनएम उपस्थित रहीं.

आंगनबाड़ी सहायिका हेतु कुल 8 महिलाओं ने आवेदन किया था. जिसमें सहायिका के रूप भवानी गोप को 18 अंक मिला. बाकी उम्मीदवारों में बाबली गोप, सुचित्रा सिंह, सुनिता गोप, पुजा रानी गोप, रूपा सिंह सरदार, रूपा रानी गोप, ने भी आवेदन किया था, मगर बाजी भावनी ने मारी.
इसके साथ ही सेविका के चयन को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है. दरअसल जुगिलोग गांव निवासी मधु सुधन गोप ने 20 बर्ष पूर्व आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए इस शर्त पर जमीन लिया गया था, कि जब भी वर्तमान सहायिका सेवानिवृत्त हो जाएगगी तब प्राथमिकता के आधार पर जमीनदाता के परिवार की बहू को मौका दिया जाएगा, मगर ऐसा नहीं करते हुए नए अभ्यर्थी का चयन किया गया. इससे मधुसूदन गोप का परिवार आहत हैं और अपनी जमीन वापस लेने पर विचार कर रहा है. बता दें कि चांडिल- पुरुलिया मुख्य मार्ग एनएच- 32 पर स्थित आंगनबाड़ी क्रेंद के लिए दिए गए जमीन का कोई कागजी कार्रवाई भी नहीं हुआ है. मधुसूदन गोप ने अपनी पुश्तैनी जमीन वापस करने की मांग की है और कहा है कि उनकी जमीन के एवज में न तो उन्हें मुआवजा दिया गया, न ही परिवार के सदस्य को नौकरी दी गई. इसको लेकर वे उपायुक्त से गुहार लगाएंगे यदि इंसाफ नहीं मिला तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
