चांडिल/ Sumangal kundu ( kebu ) : रांची के मोरहाबादी में आजसू पार्टी की ओर से आगामी 29 व 30 सितंबर तथा 01 अक्टूबर को तीन दिवसीय महाधिवेशन आयोजित किया गया है. इस महाधिवेशन में अंतिम दिन लाखों की संख्या में आजसू के कार्यकर्ताओं की उपस्थित होने की संभावना है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आजसू पार्टी के नेताओं द्वारा तैयारी किया जा रहा है.
चांडिल प्रखंड के चिलगु स्थित आजसू के प्रधान कार्यालय में बैठक की जा रही हैं जिसमें महाधिवेशन की सफलता हेतु रणनीति तैयार की जा रही है. जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के प्रत्येक राजस्व गांव तथा आदित्यपुर, कपाली व सरायकेला नगर निकाय क्षेत्र से 5 – 5 कार्यकर्ता महाधिवेशन में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि महाधिवेशन के अंतिम दिन 01 अक्टूबर को प्रत्येक पंचायत तथा तीनों नगर निकाय क्षेत्र से कार्यकर्ता एकसाथ रांची के लिए रवाना होंगे.
सचिन महतो ने बताया कि महाधिवेशन के प्रथम तथा द्वितीय दिन आजसू पार्टी तथा समस्त अनुषंगी इकाई के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे और राज्य के विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे. वहीं, अंतिम दिन खुला महाधिवेशन का आयोजन किया गया है. खुले महाधिवेशन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को भी अपनी बात रखने का अवसर दिया जाएगा.
सचिन महतो ने कहा कि झारखंड गठन के 23 साल पूरे होने के बाद भी आज तक हमारे राज्य के लोगों को वाजिब हक अधिकार और सम्मान नहीं मिला है. आज भी स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो, शहीद निर्मल महतो, शहीद सुनील महतो आदि झारखंड आंदोलनकारियों के सपने अधूरे हैं.
उन्होंने कहा कि महाधिवेशन में उन सभी विषयों पर चर्चा होगी, जिन विषयों को लेकर अलग झारखंड की लड़ाई लड़ी गई थी. इस मौके पर नीमडीह के जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरूपद सोरेन, जिला कोषाध्यक्ष देवराज महतो, अखिल झारखंड महिला महासभा जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष अमला मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, बासुदेव प्रमाणिक, गोपेश महतो, अरुण महतो आदि मौजूद थे.