चांडिल: आजसू पार्टी ने ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में 38 वां स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया. आजसू पार्टी के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के प्रधान कार्यालय चिलगु में शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम शुरू किया गया. उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कहा कि 22 जून 1986 को जमशेदपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता निर्मल महतो ने आजसू पार्टी की नींव रखी थी. उस समय से आजसू पार्टी ने झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाना शुरू किया. आजसू का आंदोलन भारत के स्वाधीनता आंदोलन में सुभाष चंद्र बोस के नीति पर किया गया था.
आजसू ने 1989 में लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने के लिए आम हड़तालें और अभियान चलाया. 1990 में आजसू पार्टी द्वारा झारखंड एकता पदयात्रा निकाली गई जिसने 15 दिनों में 600 किलोमीटर पदयात्रा किया. 1990 में आजसू ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के चुनाव चिन्ह पर बिहार राज्य विधानसभा चुनाव लड़ा. वर्तमान में, आजसू अपने चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ती है और झारखंड के एक सक्रिय राजनीति दल के रूप में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी हमेशा शोषित, पीड़ित, दबे, कुचले जनता को अधिकार दिलाने का काम करता है.
*पौधा वितरण कर पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प*
आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पौधे देकर पर्यावरण बचाने के लिए प्रोत्साहित किया. हरेलाल महतो ने कहा कि हमें समाज के विकास के साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने की आवश्यकता है. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति पांच पौधे अवश्य लगाएं.