चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) अनुमंडल के खराब बाईपास रोड़ के कारण आए दिन जाम लग रही हैं, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही हैं. रोड के मरम्मत की मांग के बावजूद किसी तरह की पहल नहीं होने पर आजसू पार्टी ने सरकार को घेरने का प्रयास किया है. आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने रोड़ मरम्मत के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी है.
ज्ञापन में हरेलाल महतो ने कहा है कि चांडिल गोलचक्कर से जामडीह तक NH 32 रोड़ जर्जर हालत में है. विशेष रूप से चांडिल गोलचक्कर से बाईपास रोड, पितकी से जाहिरा मोड़, जामडीह में NH 32 जर्जर हो चुकी हैं. इसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं. खराब रोड के कारण चांडिल बाजार तथा पितकी में हमेशा जाम लग रहा है, इससे चांडिल बाजार के दुकानदारों का व्यवसाय चौपट हो चुका है. दुकानदारों और व्यवसायियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. स्कूल- कॉलेज के विद्यार्थियों को परेशानी हो रही हैं. अस्पताल जाने वाले मरीजों तथा आम जनता को रोज जाम की परेशानी झेलनी पड़ रही हैं.
हरेलाल महतो ने अपने ज्ञापन में कहा है कि चांडिल रोड के मरम्मत के लिए लगातार मांग की जा रही हैं. स्थानीय लोगों द्वारा रोड मरम्मत के लिए कई बार प्रशासन से मांग की गई हैं लेकिन दो- तीन साल बाद भी सकारात्मक पहल नहीं हुआ.
ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि आजसू पार्टी का मानना है कि झारखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन बाईपास रोड़ का मरम्मत करवाने में सक्षम नहीं है. चूंकि हमारा मानना है कि अबतक समाधान के लिए किसी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने का अर्थ है कि सरकार अथवा प्रशासन के माध्यम से इस समस्या का निदान नहीं होगा, इसलिए हमने निर्णय किया है कि आजसू के कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से निजी खर्च तथा श्रमदान से रोड का मरम्मत करेंगे.
अनुरोध है कि आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं को निजी खर्च तथा श्रमदान करके रोड की मरम्मत करने हेतु अनुमति प्रदान करें.
इस संबंध में आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि चांडिल बाईपास रोड़, पितकी तथा जामडीह में नेशनल हाईवे 32 जर्जर अवस्था में है. जर्जर रोड पर जाम लग रही हैं, लोगों को आवागमन में काफ़ी परेशानी हो रही हैं. उन्होंने कहा कि अबतक हमलोग सरकार और प्रशासन के ऊपर विश्वास रखते थे कि आम जनता के समस्याओं का समाधान होगा लेकिन तीन साल से रोड़ का मरम्मत नहीं हुआ. हरेलाल महतो ने कहा कि आजसू पार्टी राज्य के जनता के हित में हमेशा खड़ी रहती हैं, जनता के समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता में है, इसलिए हमने चांडिल बाईपास रोड, पितकी तथा जामडीह में रोड की मरम्मत करने का निर्णय लिया है.
आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा सामूहिक रूप से श्रमदान तथा निजी खर्च से रोड का मरम्मत किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गई है. प्रशासन से आग्रह है कि आजसू पार्टी को यथाशीघ्र अनुमति प्रदान करें, ताकि हमलोग तत्काल रोड मरम्मत कार्य शुरू करें.