चांडिल: शुक्रवार को चांडिल के चिलगु स्थित आजसू के प्रधान कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप की अध्यक्षता में बैठक हुई. वहीं, ईचागढ़ के टीकर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो ने की.
बैठक में विशेष रूप से आगामी 18 अक्टूबर को चांडिल डैम शीशमहल में होनेवाले कोल्हान प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर चर्चा हुई. इस अवसर पर केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि आजसू पार्टी का प्रमंडलीय सम्मेलन ईचागढ़ विधानसभा में होने जा रहा हैं. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरी तैयारी एवं एकजुट रहने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत, प्रखंड व जिला स्तर के पदाधिकारी समय पर कार्यक्रम स्थल पहुंचे. हरेलाल महतो ने कहा कि चांडिल में कार्यकर्ता सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से होगा. बैठक में हरेलाल महतो ने पंचायत स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों की विस्तृत जानकारी ली.
विधायक के कार्यशैली से नाराज कपाली के समर्थकों ने ली आजसू की सदस्यता
चिलगु प्रधान कार्यालय में तैयारी बैठक के उपरांत छह युवाओं ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उनमें से पांच युवक कपाली के हैं, जबकि एक युवक चांडिल निवासी हैं. कपाली से अल्ताफ मीर, वाजिद खान, सजाद अंसारी, नाज अहमद, मो० जमुद्दीन तथा चांडिल के शुभम राय ने पार्टी की सदस्यता ली. सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं का केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने पार्टी का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. वहीं, सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं ने कहा कि उन्होंने गत विधानसभा चुनाव में झामुमो विधायक सविता महतो के पक्ष में प्रचार- प्रसार किया था और बढ़चढ़कर मतदान किया था, लेकिन विधायक ने कपाली क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए कोई पहल नहीं किया. वहीं, विधायक कपाली वासियों के सुख- दु:ख में सहयोग नहीं करती हैं. विधायक सविता महतो की कार्यशैली से नाराज होकर ही उन्होंने आजसू की सदस्यता ली.
बाइट
हरे लाल महतो (केंद्रीय सचिव)