चांडिल/ Baneshwar Mahato सोमवार को प्रभारी प्राचार्य सिंहभूम कॉलेज, चांडिल द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय कुलपति के नाम ऑल इंडिया डीएसओ ने मांग पत्र सौंपा. ऑल इण्डिया डीएसओ के कॉलेज कमिटी सचिव राजा प्रमाणिक ने मांग पत्र में कहा कि कॉलेज में वर्तमान में लगभग चार हजार से भी ज्यादा छात्र- छात्राएं अध्ययनरत है. 16 विषयों में स्नातक तथा तीन विषयों में स्नातोकोत्तर की पढ़ाई होती है. लेकिन वर्तमान समय में शैक्षणिक स्थिति काफी दयनीय है, कॉलेज में शिक्षकों की संख्या केवल 10 है, वही 10 विभागों में शिक्षकों का पद खाली है. सिर्फ दो गैर- शैक्षणिक कर्मचारी और एक नाइट गार्ड है. भारी शिक्षकों तथा गैरः शैक्षणिक कर्मचारियों की कमी के कारण कॉलेज में कक्षाये नहीं हो रही है, छात्रों के गैर शैक्षणिक कार्य भी समय पर नहीं होता है.
उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं सिंहभूम कॉलेज चांडिल हमारे क्षेत्र ईचागढ़ विधान सभा में एकमात्र डिग्री कॉलेज है. क्षेत्र में संसाधनों की भारी कमी होने के कारण यहां के छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए बहुत ही कठिन परिश्रम करनी पड़ती है, और एकमात्र डिग्री कॉलेज होने के कारण शिक्षा भी सीमित हो रही है. परंतु शिक्षक की कमी कक्षाएं नहीं होना यहां के छात्रों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उनके द्वारा श्रीमान से इन सारे समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने के लिए मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर राहुल महतो कॉलेज कमिटी उपाध्यक्ष आल इंडिया डीएसओ, समीर महतो कॉलेज कमिटी कार्यालय सचिव आल इंडिया डीएसओ, सदस्य प्रकाश कुमार प्रजापति, माणिक चंद्र महतो, अनिल कुमार, ज्योति कर्मकार, शशिधर सरदार, जोबा मांझी, करण कुमार आदि उपस्थित थे.