चांडिल/ Jagannath Chatarjee राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास में भारी अनियमितता की वजह से योग्य लाभुक इससे वंचित हो रहे हैं. ग्राम सभा से चयन किये गए योग्य लाभुको को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. चांडिल पंचायत क्षेत्र में ऐसे कई योग्य लाभुक है जिसको आवास की निहायत जरूरी है. ग्राम सभा से चयन किए गए योग्य लाभुक को इसका लाभ नहीं मिलना ग्राम सभा के अधिकारों का हनन है. पदाधिकारियों द्वारा अबुआ आवास में प्राथमिकता तय किया गया है. इसमें भारी गड़बड़ी है.
यह बातें चांडिल पंचायत के मुखिया मनोहर सिंह सरदार ने कही. उन्होंने कहा जिनको अबुआ आवास की सख्त जरूरत है अनियमितता के कारण उनका नाम सूचि में है ही नही या सूचि में पीछे कर दिया गया है. जिस कारण उनका जियो टैग नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा यह पदाधिकारियों का मनमानी रवैया है. ग्राम सभा की सूची नहीं मानने के कारण योग्य लाभुक इससे वंचित रह जाएंगे.
बाईट
मनोहर सिंह सरदार (मुखिया)