सरायकेला: पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी चंपाई सोरेन के जीत की कामना लिए बाईक से युवाओं का दल चार दिवसीय यात्रा पर शक्तिपीठ तारापीठ (पश्चिम बंगाल) पहुंचा और मां तारा से चंपाई के जीत की कामना की. इसके साथ ही यहां वे एकता और भाईचारे का संदेश भी देंगे.
मालूम हो कि विधानसभा चुनाव परिणाम और राज्य में नई सरकार को लेकर आम लोगों के बीच राजनीतिक चर्चाएं जोरो पर हैं, लेकिन अपने पसंदीदा नेता को जिताने के लिए लोगों द्वारा मांगी गईं अनूठी मन्नतें अब चर्चाओं में हैं. सरायकेला के आदित्यपुर के युवा प्रशांत मोहंती उर्फ गोपी ने चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के सत्ता वापसी की मन्नत मां तारा से मांगी है. राज्य में एक बार फिर भाजपा सरकार बने इसके लिए वे देश भर में जगह- जगह धर्म स्थल जा कर मन्नत मांग रहे है.
बता दें कि 27 अक्टूबर को कोल्हान के प्रसिद्ध मंदिर हाथी खेदा में मन्नत कर चम्पई सोरेन की जीत के लिए श्री मोहन्ती नंगे पांव रहने का प्रण लिया है. जब तक पूर्व मुख्यमंत्री एवं सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन की जीत नहीं हो जाती तब तक वह अपने पैरों में ना चप्पल और जूता कुछ भी नहीं पहनेंगे और अब वे बाइक राइड कर मां तारा पीठ के दरबार में माथा टेकने पहुंच गए हैं. गुरुवार को उन्होंने मां तारा के दरबार पर आशीर्वाद लिया.
610 किमी. करेंगे सफर
राइडर प्रशांत ने राइड पर जाने से पहले बताया कि चुनाव के दौरान मैंने दोस्तों के साथ चम्पई सोरेन के जीत की मन्नत मांगी है. यह एक स्पेशल टूर है, जिसमें हम उनके खान- पान और रहन- सहन सहित पूरे परिवेश को डाक्यूमेंटेड करेंगे. वहीं देश की एकता और भाईचारे का संदेश प्लेकार्ड के माध्यम से देंगे. राइडिंग हम घूमने के लिए नहीं कर रहे, बल्कि हमारा उद्देश्य है कि देश के सभी राज्यो एवं भाग और वहां की संस्कृति को समझें.