चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma विधानसभा क्षेत्र 56 चक्रधरपुर (अजजा) के मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2024 के तहत पोड़ाहाट एसडीओ रीना हंसदा की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई.
बैठक में SDO ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 के कार्यक्रम के तहत दिये गये निर्देशों का शत- प्रतिशत अनुपालन करते हुये एक पत्र नागरिक, जो 2024 वर्ष में पश्चात्वर्ती अर्हता तारीख अर्थात् 01 जनवरी 2024, 01 अप्रैल 2024, 01 जुलाई 2024 एवं 01 अक्टूबर 2024 में से किसी को अठारह वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले हैं. वैसे मतदाता को मतदाता सूची में BLO App, VSP, VHA के माध्यम से नाम जोड़ने से संबंधित जानकारी दी गई.
सभी बीएलओ मतदान केन्द्र/ घर- घर जाकर नया मतदाता जोड़ने, मृत मतदाता को मतदाता सूची से हटाने, मतदाता सूची में नाम सुधारने एवं एक ही परिवार के सभी सदस्यों को एक ही मतदान केन्द्र पर जोड़ने से संबंधित कार्य करते हुये तथा दिनांक 01.01.2024 को 18 वर्ष होने वाले व्यक्ति को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य करने से संबंधित जानकारी दी गई. चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से अपील है कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 कार्यक्रम का लाभ लेते हुये अपना मतदाता पहचान पत्र BLO, App, VSP, VHA के माध्यम से जोड़ना, हटाना एवं त्रुटियों का निराकरण कर लिया जाय.