चक्रधरपुर/ Jayant Pramanik : प्रखंड की ठेसापीढ़ गांव में सर्पदंश से एक युवक की तबीयत बिगड़ गई. बताया जाता है कि पांड्राशाली के गुतुहातू गांव निवासी बिरसा बोदरा चक्रधरपुर के ठेसापीढ़ गांव स्थित अपने ससुराल आया था. बिरसा बोदरा नहाने के लिए घर के बाहर स्थित स्नानागार जा रहा था.

विज्ञापन
इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसके पैर में काट लिया, इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई.वहीं उसने इसकी जानकारी घर वालों को दी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया.अनुमंडल अस्पताल में बिरसा बोदरा में एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन दिया गया और इलाज प्रारंभ किया गया.

विज्ञापन