चक्रधरपुर Ashish Kumar Verma बंदगांव प्रखंड के हुडागंदा पंचायत के मटकुबेडा लखिराम साई में ग्राम मुंडा धनसिंह मुंडू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्रमदान कर आधा किलोमीटर जर्जर सड़क का मरम्मती किया. ग्रामीणों सड़क की बदहाली के कारण काफी परेशानी है. सड़क की स्थिति जरजर होने के कारण कोई भी बडा वाहन गांव में नहीं आ पाता है.
आपातकालीन स्थिति में लोग बीमार पड़ते है तो ग्रामीण काफी मुश्किल से उसे अस्पताल ले जाते है. कई बार इस सड़क में दुर्घटना भी हो चुकी है.
समाजसेवी दुखन सरदर ने कहा कि 1975 में मटकुबेडा लखिराम साई मतकुबेडा मैदान में शहीद देवेन्द्र माझी झारखण्ड अलग राज्य आन्दोलन का निव रखे थे. उन्होंने कहा शहीद देवेन्द्र माझी का नारा था जल जंगल जमीन व बृक्ष हमारा है. इसमें हमारा ही अधिकार होगा. झारखंड अलग राज्य का गठन तो हुआ मगर अब तक मटकुबेडा लखीरामसाई का विकास नहीं हो पाया है.
आज भी यहां पर लोगों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जूझना पड़ता है. सड़क, पेयजल समेत अनेक समस्याएं इस गांव में है. विडंबना तो यह है कि, झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री जोबा मांझी होने के बावजूद भी यहां के लोग विकास से वंचित है. जबकि इस गांव के लोगों ने स्वर्गीय देवेंद्र मांझी के हर आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. मगर अफसोस है यहां के लोगों का हालात में कोई बदलाव नहीं हो पाया है.
यहां के लोग की स्थिति आज भी बहुत ही दयनीय है. इसलिए इस बार लोगों ने निर्णय लिया है कि लोकसभा चुनाव के पूर्व अगर इस गांव में सड़क का निर्माण नहीं हुआ, तो यहां के लोग लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने कहा नेता लोग बड़ी बड़ी घोषणा करना सिर्फ जानते हैं. लेकिन धरातल में उनका काम नहीं दिखता. कैबिनेट मंत्री जोबा मांझी ने इस गांव को घोर उपेक्षा किया है. उन्होंने कहा एनएच 75 मुख्य मार्ग भारंडीया से लेकर मटकुबेडा लखीराम साई टोला, नकटी डेम होते हुए नकटी एन एच तक 5 किलोमीटर सड़क बनाया जाए.
इस मौके पर मुख्य रूप से हनुप मुंडू,दुखन सरदार, बुवाएँ बोदरा, सोना राम सरदार,धनसिंह मुंडू, पौलुष सोय, राम मुंडू, बिरसा सोय, जॉन ओड़िया,रुइदास सरदार, पतरस ओडेया, गोपी सरदार,सुखराम बोदरा, कृष्णा सरदार,समीर सरदार,दुर्गी कोड़ा, बलेमा मुंडू, सोनाराम सरदार समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजुद थे.