चक्रधरपुर के रानी रसाल मंजरी बालिका मध्य विद्यालय में बीते शनिवार 20 नवंबर सुबह 11:30 बजे क्विज प्रतियोगिता हो रहा था. कक्षा में 6 शिक्षिका मौजूद थी. इस दौरान ज्योति नामक छात्रा का फोन गायब हो गया. उस दिन प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारी भी स्कूल में टूटी बिल्डिंग के कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
जबकि मोबाइल चोरी की घटना के बाद ना स्कूल के किसी शिक्षक ने मोबाइल खोजने में मदद किया न ही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया. जबकि छात्रा के अभिभावक को भी नहीं बताया गया था, इसकी सूचना जब राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के झारखंड उप निदेशक सिद्धार्थ मोदक को पता चला तब मामले को संज्ञान में लेते हुए सिद्धार्थ मोदक ने जब रानी रसाल मंजरी बालिका मध्य विद्यालय पहुंचकर प्रधान अध्यापिका से बात किया, तो पता चला स्कूल द्वारा 3 दिन बीत जाने के बाद भी इस संबंध में कोई उचित कार्रवाई नही की गई है. और प्रधानाध्यापिका द्वारा साफ- साफ बोला गया कि स्कूल में मोबाइल लाने की बाध्यता नहीं है अगर लाया गया तो उसकी जिम्मेदारी हमारा नहीं है. हम लोग किस- किस बच्चों पर नजर रखेंगे.

