चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma चान्हो थाना क्षेत्र के नकटा पहाड़ पर आसमानी कहर से दो लोगों की मौत हो गई है. दरअसल रांची में बारिश के बीच वज्रपात से दो पर्यटकों की जान चली गई है. जानकारी के अनुसार नकटा पहाड़ पर रांची और चक्रधरपुर से घूमने के लिए आठ पर्यटक गए थे. इस दौरान तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ और उसके चपेट में आने से दो पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि घटना में पांच जख्मी भी हुए हैं.
घायलों का इलाज चल रहा है. रांची पुलिस ने दोनों मृतकों और घायलों के नाम की सूची जारी की है. वज्रपात के दौरान इतनी तेज आवाज हुई की आसपास का पूरा इलाका दहल गया. यह तो गनीमत रही कि घटना के बाद स्थानीय लोगों की नजर पर्यटकों पर पड़ी और ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों पर किसी की नजर नहीं पड़ती तो उनकी भी जान जा सकती थी.
इन लोगों पर गिरी है बिजली
घायलों में एक शख्स बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के बगिया का रहने वाला है, जो अपने रिश्तेदार के यहां आया था. जानकारी के अनुसार मृतकों में रांची जिला के कांके थाना क्षेत्र के बुकरू निवासी अफाउल अंसारी और चक्रधरपुर निवासी मो रजा शामिल है.
मृतक मोहम्मद रज़ा
वहीं घायलों में चक्रधरपुर के मिल्लत कॉलोनी निवासी मोसाद्दीक, चक्रधरपुर के बंगलाटांड़ निवासी आमिर जेब, चक्रधरपुर के बंगलाटांड़ निवासी अतीक इकबाल, रांची के पिठौरिया निवासी आसिफ अंसारी और बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र का निवासी मोबस्सीर सोहेल शामिल हैं.मृतक अफाउल अंसारी