चक्रधरपुर/ नगर परिषद क्षेत्र के जुगीबेड़ा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां तीन साल की बच्ची के ऊपर 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार गिर गया, जिससे बच्ची झुलस गई. घटना के बाद में परिजनों ने घायल बच्ची को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर कर दिया गया.


घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर प्रखंड के जुगीबेड़ा निवासी दिल किशोर महतो किराए के मकान में रहते हैं. मकान के उपर से 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गुजरा है. मंगलवार की शाम करीब 5:00 बजे दिल किशोर महतो की तीन वर्षीय बच्ची प्रियांशु महतो घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी. इस दौरान प्रियांशु के उपर विद्युत प्रवाहित 11 हजार वोल्ट का बिजली तार टूट कर गिर गया. जिससे प्रियांशु गंभीर रूप से घायल हो गई. जबकि प्रियांशु के साथ खेल रहे अन्य बच्चे बाल- बाल बच गए.
घटना के बाद घायल बच्ची को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. जहां चिकित्सकों ने बच्ची का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. लेकिन परिजन बच्ची की गंभीर स्थिति के देखते हुए टीएमएच ले गए. इस संबंध में अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची लगभग 40 प्रतिशत के अधिक झुलस गई है. जिससे उसकी स्थिति नाजुक हो बनी हुई.
