चक्रधरपुर/ Ashiah Kumar Verma चक्रधरपुर- सोनुआ मुख्य मार्ग पर रविवार को चक्रधरपुर पुरानीबस्ती कब्रिस्तान के समीप ई- रिक्शा पलटने से दो बच्ची समेत पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें घायल अवस्था में चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां गंभीर रुप से घायल महिला रेशमी मुखी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर प्रखंड के जारकी शिमलावाद गांव के कुछ महिलाएं पोड़ाहाट स्थित गोविंदपुर अपने रिश्तेदार के घर छठीयारी में शामिल होने ई- रिक्शा में सवार होकर जा रहे थे. पुरानीबस्ती कब्रिस्तान के समीप अनियंत्रित ई- रिक्शा पलट जाने से 2 बच्ची समेत पांच महिलाएं घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उन्हें अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना में जार की शिमलावाद निवासी रेशमी मुखी (45), सहिया आशा मुखी (55), राज कुमारी मुखी (25), लक्ष्मी मुखी (13) और चांदनी मुखी (3) समेत अन्य एक महिला घायल हैं. चिकित्सकों ने उपचार उपरांत गंभीर रुप से घायल रेशमी मुखी को बेहतर इलाज को सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया. जिन्हें 108 नंबर एंबुलेंस से चाईबासा ले जाया गया. बताया जाता है कि ई- रिक्शा दुर्घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद किया, लेकिन मौका देख वह फरार हो गया.