चक्रधरपुर के सूर्या नर्सिंग होम और सूर्या एएनएम स्कूल के मालिक गौरी शंकर महतो पर जानलेवा हमला किया गया. आठ हमलावरों ने उन पर लोहे के रड और ईंट, पत्थर से हमला किया. इस हमले में गौरी शंकर महतो बुरी तरह घायल हुए. उन्हें चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.इस सम्बन्ध में घायल गौरी शंकर ने चक्रधरपुर थाना में आठ लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने और उनकी जेब से 15 सौ रूपये सहित सोने की चेन छीनने का मामला दर्ज कराया है.


घात लगाए युवकों ने की पिटाई
जानकारी के मुताबिक महतो अपने एएनएम स्कूल से निकलकर सूर्या नर्सिंग होम की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पीसीसी सड़क में चक्रधरपुर के झुमका मोहल्ला निवासी कन्हैया कुमार समेत सात अज्ञात लोगों ने लोहे के रड और ईंट, पत्थर हाथ में रख कर उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया. युवकों ने पहले गाली गालौज की और फिर मारपीट की. उन्हें लोहे के रड और ईंट से मारा गया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए. उनकी जेब से युवकों ने 15 सौ रूपए और सोने का चेन भी छीनकर फरार हो गए.
सुरक्षा गार्ड ने पहुंचाया थाना, फिर हुआ इलाज
घटना के बाद सूर्या एएनएम स्कूल के सुरक्षा गार्ड ने घटना स्थल की तरफ दौड़ लगाई और उन्हें घायलावस्था में चक्रधरपुर थाना ले गए. जहां से पुलिस उन्हें इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ले गई. पुलिस को गौरी शंकर महतो ने हमला करने वाले युवकों पर कानूनी कार्रवाई के लिए एक लिखित आवेदन दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
