चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma, गौवंशीय पशुओं की तस्करी का मामला फिर एक बार प्रकाश में आया है. पशु तस्कर आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर पशुओं की तस्करी कर रहे हैं. ऐसा हो मामला बुधवार देर रात को सामने आया चक्रधरपुर थाना अंतर्गत चैनपुर पंचायत के सहजोड़ा गांव में गौवंशीय पशु तस्करी की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की.
बताया जाता है कि चक्रधरपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सहजोड़ा गांव से बड़ी तादाद में गौ वंशीय पशु की तस्करी हो रही है.
इसकी सूचना मिलने पर चक्रधरपुर थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक लक्ष्मण तिवारी जवानों के साथ सहजोड़ा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने देखा की बड़ी तादाद में गौ वंशीय पशुओं को सहजोड़ा प्राथमिक विद्यालय के मैदान में रखा गया है. इस दौरान मौके से पशु तस्कर पुलिस को देखते ही0 फरार हो गए. इसके बाद देर रात स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कुल 41 गौ वंशीय पशुओं को चक्रधरपुर थाना लाया गया. सभी गौ वंशीय पशुओं को चक्रधरपुर थाना परिसर में ही रखा गया है. वहीं पुलिस पशुओं की तस्करी करने वालों की खोजबीन में जुट गई है.