चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma चक्रधरपुर- सोनुवा मुख्य मार्ग पर पदमपुर पुल से गिरकर बीती रात एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन- फानन में घायल महिला को चक्रधरपुर का अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया. रात अधिक होने के कारण मंगलवार की सुबह परिजनों ने एंबुलेंस से महिला को सदर अस्पताल ले गए.

मिली जानकारी के अनुसार मेरेमेरा गांव निवासी 40 वर्षीय विसागी बोदरा नशे में धुत होकर पुल पार कर रही थी. इस दौरान पुल में निकले लोहे की छड़ से टकरा गई. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना से महिला का शरीर पूरी तरह छिल गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल महिला को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया. जहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. रात अधिक होने के कारण परिजनों ने मंगलवार की सुबह घायल महिला को सदर अस्पताल ले गए.
