चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई पुनः चालू करवाना छात्र हित के लिए ऐतिहासिक फैसला है.
श्री बांकिरा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने छात्र हित के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए यह फैसला लिया है. श्री बांकिरा ने इस ऐतिहासिक और साहसिक फैसला के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया.
प्रीतम बांकिरा ने कहा कि डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद होने के पश्चात पश्चिमी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमेटी ने सबसे पहले छात्रों के हित के लिए आवाज उठाने का काम किया था और दिनांक 13 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग किया गया था कि डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद नहीं होनी चाहिए.
दिनांक 20 जून को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को पत्राचार के माध्यम से मांग की गई थी कि छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई यथावत रखने की आवश्यकता है. विद्यार्थियों के लिए जबतक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती है तब तक डिग्री कॉलेजों में ही इंटर की पढ़ाई यथावत रखने की मांग की थी.
श्री बांकिरा ने कहा अब अगले तीन वर्षों में झारखंड सरकार को राज्य के सभी उच्च विद्यालयों में युद्ध स्तर पर कम से कम 8 नए कमरों का नवनिर्माण करना चाहिए और शिक्षकों के लिए नए पद सृजित किया जाना चाहिए ताकि सभी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा मिलना सुनिश्चित हो सके.
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अंबुराय चौधरी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य अमित मुखी, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य गोविंद महतो, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमन महतो, सन्नी राॅबर्ट अंथोनी, चुन्नू रहमान, राजेन्द्र महतो, मनोज भंसाली, कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष सापू मंडल, युवा कांग्रेस जिला उप कोषाध्यक्ष हरीश अंगरिया आदि उपस्थित थे.