चाईबासा/ Jayant Pramanik गोईलकेरा हाईस्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक नव किशोर प्रधान को विधायक जगत माझी और पूर्व विधायक गुरु चरण नायक ने सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की. मालूम हो कि स्व. नव किशोर प्रधान का विगत दिनों निधन हो गया था. वे 96 वर्ष के थे.
विज्ञापन
नव किशोर प्रधान सोनुआ प्रखंड के मदांग जाहिर गांव के निवासी थे और लंबे समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था. सोमवार को उनके निवास स्थान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक जगत माझी और पूर्व विधायक गुरु चरण नायक भी पहुंचे. दोनों ने नव किशोर प्रधान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
विज्ञापन