सोनुआ Report By Jayant Pramanik प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन हुआ. कर्मशाला में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक जगत माझी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन किया. इस मौके पर कर्मशाला में आये किसान और किसान मित्रों को संबोधित करते हुए विधायक ने खेती कार्य के लिए तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया.
विधायक ने कहा कृषक वैज्ञानिक तरीके से खेती करें, ताकि फसल का उत्पादन तेजी से अधिक हो. कहा हमारा देश कृषि प्रधान देश है. कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार संसाधन और सुविधा उपलब्ध करा रही है. विधायक ने देश के बड़े उद्योगपति और सेलिब्रिटी का उदाहरण देते हुए कहा आज ये लोग खेती पर रुचि दिखा कारोबार कर रहे है.इस मौके पर किसानों के बीच बीज और कृषि उपकरण का वितरण किया गया. वहीं कृषि पदाधिकारी अर्थभंजन प्रधान और बीटीएम ने जमीन को उर्वरा बनाये रखने के संबंध में जानकारी दी.
कर्मशाला में बीडीओ सोमनाथ उरांव, सीओ अनुज टेटे, प्रमुख नंदिनी सोय, उप प्रमुख रचना महतो, जिप सदस्य जगदीश नायक, मुखिया सोहन माझी, बीटीएम अजीत भुंइया, लखिन्द्र हेम्ब्रम, एटीएम सौरभ कुमार समेत किसान उपस्थित रहे.