चाईबासा: सोनुआ प्रखंड के विभिन्न पंचायत के पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख नंदनी सोय के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. उप प्रमुख रचना महतो और पंसस सुन्दर लाल महतो के नेतृत्व में दस पंचायत समिति सदस्यों ने सोमवार को अपना हस्ताक्षर किया हुआ अविश्वास प्रस्ताव का पत्र प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सोमनाथ उरांव को सौंपा.
इससे पूर्व उप प्रमुख रचना महतो और पंसस सुन्दर लाल महतो की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में बैठक कर प्रखंड प्रमुख नंदनी सोय के खिलाफ प्रखंड के विकास को लेकर रुचि नहीं लेने और कई अन्य गम्भीर आरोप लगाये. इस दौरान पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख पर योजना के चयन, क्रियान्वयन में शिथिलता बरतने, अपने साथियों के प्रति निकृष्ट आचरण करने का भी आरोप लगाया. सदस्यों ने कहा प्रमुख नंदनी सोय के रहते क्षेत्र का विकास संभव नहीं है. क्षेत्र के विकास के लिए नये प्रमुख के चयन की अति आवश्यकता है. अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से प्रमुख नंदनी सोय को हटाते हुए नये प्रमुख के चयन के लिए कार्यवाही करने के लिए बीडीओ को अविश्वास प्रस्ताव का पत्र देते हुए इस पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई है.
ज्ञात हो कि सोनुआ प्रखंड में प्रमुख समेत कुल 15 पंचायत समिति सदस्य हैं, जिनमें देवांवीर पंचायत भाग के पंसस मधुसुदन सुरीन का निधन पिछले दिनों हो गया है. बीडीओ को सौंपे गये अविश्वास प्रस्ताव के पत्र में उप प्रमुख रचना महतो, भालुरुंगी पंसस सुन्दर लाल महतो के अलावा बालजोड़ी भाग एक के मानकी बोदरा, बालजोड़ी भाग दो के पुष्पेंद्र नायक, बारी भाग एक के कुन्ती दोंगो, बारी भाग दो के सुमीत्रा कोड़ाह, पोड़ाहाट के नामसी कुई, गोविंदपुर के एस नायक, देवांवीर भाग दो के जानकी चाकी, बोयकेड़ा की फुल कुमारी बहंदा व आसनतलिया भाग एक के मायनो हांसदा ने हस्ताक्षर कर अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया है.