सोनुआ/ Jayant Pramanik कोल्हान वन प्रमंडल संतरा रेंज द्वारा मंगलवार को वन्य प्राणी सप्ताह का समापन किया गया. वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारंभ विगत दो अक्टूबर को हुआ था. समापन के अवसर पर सोनुआ के उच्च विद्यालय महुलडीहा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मौके पर रेंजर रामनंदन राम ने स्कूली बच्चों को वन्य प्राणियों सरंक्षण को लेकर जागरुक किया. उनके वनों में रहने के प्रकृति व पर्यावरण को होने वाले फायदें की जानकारी दी. मौके पर बच्चों के बीच वन्य प्राणी से संबंधित चित्राकंन, क्विज प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें चित्राकंन प्रतियोगिता के विजेता संध्या सामद, दुलेन सुरीन, नेहा प्रधान.क्विज प्रतियोगिता के विजेता शिवा हेम्ब्रम, मिथिलेश महतो, उन्नति चौरसिया, उज्जवल कुमार. भाषण प्रतियोगिता के विजेता नेहा मुर्मू, करम सिंह को पुरस्कृत किया गया.
मौके पर प्रधानाध्यापक हरिपद महतो के अलावा वन कर्मी संतोष कुमार, वनरक्षी बिरसेन, गुरा, अजय, शांति, द्वीप्ती, प्रिया, मनोरंजन, शिव शक्ति, अर्जुन, भादाव, सानो, बाबूराम आदि उपस्थित थे.