चाईबासा: जिले के सोनुआ- गुदड़ी मुख्य सड़क मार्ग पर पनसुआ डैम के समीप झुम्परा गांव के पास बुधवार की शाम करीब पांच बजे दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दो युवक गम्भीर रुप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची सोनुआ पुलिस और ग्रामीणों ने दोनों घायलों को ईलाज के लिए सोनुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
विज्ञापन
जहां प्राथमिक ईलाज के बाद दोनों युवकों को सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम करीब पांच बजे सोनुआ के युवक अभिषेक प्रधान (25) पिकनिक मनाने के लिए पनसुआ डैम जा रहा था. वहीं, झुम्परा गांव के पास पनसुआ से सोनुआ आ रहे पनसुआ गांव के युवक बासु अंगरिया (28) की बाईक के साथ आमने- सामने टकरा गई.
विज्ञापन