मनोहरपुर/ Jayant Pramanik झारखंड अलग राज्य की मांग और शोषण के खिलाफ अपने प्राणों की आहुति देने वाले आंदोलनकारी सिंगराय होनहागा का सोमवार को शहादत दिवस मनाया गया. मनोहरपुर प्रखंड के लाईलोर चौक में शहीद सिंगराय होनहागा के समाधि स्थल पर झामुमो की ओर से श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में झामुमो के युवा नेता जगत माझी उपस्थित रहे.
उन्होंने सिंगराय होनहागा के संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए कहा सिंगराय जैसे आंदोलनकारी से युवाओं को शोषण और जुल्म के खिलाफ संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा सिंगराय होनहागा का बलिदान और त्याग को झामुमो हमेशा याद रखेगा और उनके सपनों को पूरा करने के लिए पूरी पार्टी एकजुट रहेग. मौके पर जगत माझी ने स्थानीय ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और वनपट्टा के लिए सरकारी प्रक्रिया से अवगत कराया.
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मानुएल बेक, पूर्व अध्यक्ष बंधना उरांव, बहादुर मूर्मू, बबलू खान, दुबराज किम्बो, सुमन कुजूर, अकबर खान, बिराज लकड़ा, सोमा होनहागा, विजय, विक्रम सिंह, निखिल साह, बिट़्टू महतो आदि उपस्थित रहे.