चाईबासा/ Jayant Pramanik : चाईबासा लोकतंत्र बचाओ 2024 अभियान के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने 2024 लोकसभा चुनाव में हर सीट पर मज़बूत ज़मीनी गठबंधन की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि देश व लोकतंत्र के भविष्य के लिए 2024 का लोकसभा चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण है. इंडिया गठबंधन को यह सुनिश्चित करना चाहिए है कि हर सीट पर भाजपा के विरुद्ध इंडिया गठबंधन दलों की ओर से एक ही उम्मीदवार हो. लेकिन दुख की बात है कि अभी भी सीटों पर समन्वयन स्थापित नहीं हुआ है.
अगर इंडिया गठबंधन जनता के साथ मिलकर लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्ष करना चाहती है, तो तुरंत सीटों पर समन्वयन व ज़मीनी गठबंधन सुनिश्चित करे. साथ ही जनता की मांग अनुरूप व क्षेत्र की सामाजिक स्थिति के अनुसार स्थानीय प्रत्याशी का चयन ज़रूरी है. प्रत्याशी जल, जंगल, ज़मीन, अस्तित्व की लड़ाई में आदिवासी-मूलवासियों के साथ खड़े रहने वाले/वाली एवं जन मुद्दों पर संघर्ष करने वाले/वाली हों. गठबंधन को जन मुद्दों के आधार पर जन संपर्क कार्यक्रमों के आयोजन पर अब पूरा ध्यान देना चाहिए जिसकी कमी दिख रही है.
अभियान के अंतर्गत राज्य के सभी 14 लोकसभा क्षेत्रों में 2024 लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष में जन जागरण कार्यक्रमों जैसे जन सभा, कार्यशाला, यात्राओं व वॉलंटियर प्रशिक्षणों आदि का आयोजन किया जा रहा है व लोगों को संगठित किया जा रहा है. इसी क्रम में लोगों ने अपनी राय बताई है कि किस सीट पर गठबंधन के कौन से दल के प्रत्याशी होने चाहिए. प्रतिनधिमंडल ने कहा कि अभियान आशा करती है कि गठबंधन जनता की मांग व अभियान के आंकलन के अनुसार गठबंधन का प्रारूप तय करेगी एवं तुरंत स्थानीय जन संपर्क कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करेगी. यह भी आशा है कि इंडिया गठबंधन संवैधानिक मूल्यों व जनता के मुद्दों को केन्द्रित कर मोदी सरकार व भाजपा के विरुद्ध संघर्ष करेगी. अभियान की ओर से अफ़जल अनीस, अलोका कुजूर, दिनेश मुर्मू, कुमार चन्द्र मार्डी, किरण, लालमोहन सिंह खेरवार, मेरी निशा हंसदा, मंथन, प्रवीर पीटर, पकू टुडु, रमेश जेराई, रेशमी देवी, सिराज दत्ता व टॉम कावला पत्र के हस्ताक्षरी हैं.