चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले में एंटी करप्शन ऑफ इंडिया के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रामहरि गोप ने शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी झींकपानी को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है कि झींकपानी प्रखंड के पंचायत नवांगाँवा के पुराना सरकारी पंचायत कार्यालय में अवैध रूप से व्यवसाय हेतु विगत 10 वर्षों अर्थात् वर्ष 2015 से मुंडा ब्रोदर्स विलेजर्स स्कूल, गुड़ा ने नाम से संचालित किया जा रहा है. जिससे कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवें तक का पढ़ाई नियमित रूप से चल रहा है.
सरकारी कार्यालय में प्राइवेट स्कूल संचालित करना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सबसे पहले यह जांच का विषय है. बहुत जल्द जांच- पड़ताल शुरू कर दिया जाएगा. जांच के उपरांत दोषी पाए जाने पर निश्चित ही संचालित प्राइवेट स्कूल पर रोक लगाते हुए स्कूल संचालक के ऊपर विधि- सम्मत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.