चाईबासा/ Jayant Pramanik नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाधीनता दिवस से ठीक एक दिन पहले चाईबासा में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम राजबसा के आसपास जंगली पहाड़ी इलाके में सुरक्षा बलों को टारगेट कर लगाए गए शक्तिशाली 5 किलो के आईईडी बम को सुरक्षा बलों ने बरामद करते हुए बम निरोधक दस्ता के सहयोग से मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया.
विज्ञापन
बता दें कि प्रतिबंधित भाजपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया एवं अश्विन के कोल्हान क्षेत्र में विध्वंशिक गतिविधियों के लिए भ्रमणशील होने की सूचना पर झारखंड पुलिस, कोबरा, सीआरपीएफ और जगुआर द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. यह सफलता इसी कड़ी का एक हिस्सा है.
देखें video
विज्ञापन