चाईबासा/ Jayant Pramanik : पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र में तीन लोगों ने एक वृद्ध की लाठी डांटे और रड से पीट-पीटकर कर हत्या कर दी. यह घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है. जानकारी मिलते ही रविवार को कराईकेला पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मृतक की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.पुलिस ने इस हत्या में शामिल तीन आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कराईकेला थाना क्षेत्र के पोंगडा गांव निवासी 60 वर्षीय वृद्ध सुनिया करूवा शनिवार की शाम में शराब पीकर घर के बाहर हल्ला मचा रहा था.
इस बात को लेकर पड़ोस के लोगों ने उसे शोर करना मना किया तो वह और उत्तेजित हो गया. बात इतनी बढ़ गई की पड़ोसी गोलम करूवा, जौरा करूवा व यमुना करूवा घर पहुंचे और वृद्ध व्यक्ति को पीटना शुरू किया.जिससे वृद्ध व्यक्ति की स्थिति गंभीर हो गई. उसके सिर व शरीर में चोट लगने के कारण वृद्ध व्यक्ति सुनिया करूवा की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीण मुंडा ने इसकी सूचना कराईकेला थाना में दी.इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
अधिक रात होने के कारण पोस्टमार्टम रविवार की सुबह हुआ और पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया.इधर मृतक की बेटी कोलावती करूवा ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम को मेरे पिता सुनिया करूवा शराब के नशे में धुत होकर घर के बाहर चिल्ला रहे थे. तभी गांव के गोलम करूवा, जौरा करूवा व यमुना करूवा घर पहुंचे और मेरे पिता के साथ मारपीट करने लगे.जिससे मेरे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए और सर व शरीर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई.
इधर पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. परिवार का इकलौता था कमाने वाला पिता के मौत के बाद हम अनाथ हो गए हैं. मेरा पढ़ाई का खर्चा कौन उठेगा कहकर बेटी कलावती फूट-फूट कर रो रही थी.बता दें कि मृतक के पांच संतान हैं. जिसमें तीन बेटी व दो बेटे हैं. तीन बेटियों में से दो बेटियों की शादी हो चुकी है.