चाईबासा: द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती इन दिनों पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के आनंदपुर क्षेत्र में स्थित विश्व कल्याण आश्रम समीज में प्रवास पर हैं. इस दौरान वे क्षेत्र के विभिन्न गांवों में धर्म संचार सभा को भी संबोधित कर रहे हैं.

शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने आज समीज आश्रम में सैकड़ों आदिवासी समुदाय के लोगों को सनातन हिन्दू धर्म में वापसी कराया. मौके पर उन्होंने लोगों का शुद्धिकरण किया और हिन्दू धर्म में स्वागत किया. शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने कहा कि क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के जो लोग अभाव और प्रलोभन के कारण भटककर दूसरे धर्म में चले गए थे, आज काफी संख्या में वापस लौटे हैं. शंकराचार्य ने ये भी कहा कि अभाव और प्रलोभन के कारण जबरदस्ती किसी भी आदिवासी भाई का धर्म परिवर्तन नहीं हो ऐसी व्यवस्था भी सरकार के द्वारा सुनिश्चित किया जाना चाहिए.
बाईट
शंकराचार्य सदानंद सरस्वती
