चाईबासा/ Jayant Pramanik प्रकृति के महापर्व बाहा पर्व (सरहुल) के पावन बेला में नया हो एल्बम रिलीज किया गया, सदियों से हो समाज में सुप्रसिद्ध पारम्परिक बाह पर्व गीत “बुरु बितेर” को आज के आधुनिक अंदाज में प्रस्तुत किया गया है. इस सदाबहार गाने को गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत कुईड़ा पंचायत के प्रसिद्ध मुखिया महोदय डॉ. दिनेश बोईपाई के हाथों से यूट्यूब चैनल “कडसोम बाह एंटरटेनमेंट” पर रिलीज किया गया.
खूँटपानी प्रखंड के बुनुमदा: के बाह पर्व के पावन अवसर पर यह विडियो सॉन्ग रिलीज किया गया. विशेष अतिथि के रूप में मौजूद सिंहभूम आदिवासी समाज राँची के पूर्व सचिव शंकर हेमब्रम ने बताया कि वीडियो सॉन्ग “बुरु बितेर” हो समाज के सभी वर्गो को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस सदाबहार विडियो सॉन्ग को कोल्हान में बेहद ही पसंद किया जा रहा है. वर्तमान में यह गाना काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. दो दिन में ही यह गाना लोगों के जुबान पर आ चुका है. इसे अच्छे व्यूज, लाइक एवं कमेंट मिल रहे और इसे अनेक लोगों द्वारा सोशल साइट्स पर शेयर किया जा रहा है.
निर्मल पुरती एवं सत्यवान गागराई ने इस गाने के माध्यम से अपने कॉलेज काल को याद करते हुए बताया कि बचपन से यह गाना हमें बेहद पसंद है इस गाने पर हमलोग हर्ष उल्लास से नृत्य किया करते थे. गाना सुनकर वही सुनहरी यादें ताजा हो गई. इस गाने के निर्माता- डॉ दिनेश बोईपाई एवं निर्देशक- चोटन सिंकू हैं. मुख्य किरदार में अरुण मुण्डरी एवं प्रेमा मुण्डरी हैं. इस गाने को अरुण मुण्डरी एवं तुरी गिलुआ द्वारा लिखा गया है. इसे अरुण मुण्डरी एवं निर्मला किस्कू के सुरों से सजाया गया है. इसके धुन बंटी स्टूडियो राँची द्वारा तैयार किया गया है. नृत्य मण्डली में बुनुमदा: गाँव की लड़कियां मौजूद हैं. वाद्य यन्त्र वादक निरंजन, सत्यनंद, बासु, कृष्णा आदि. इस गाने को सिंहभूम आदिवासी समाज राँची के पूर्व सचिव शंकर हेमब्रम, पूर्व मुखिया सुदामा हाईबुरु, दुम्बी मुण्डरी, निर्मल पुरती, लोरेंस, सत्यवान गागराई, मौजूद कलाकार एवं ग्राम वासियों की गरिमामई उपस्थिति में रिलीज किया गया.