चाईबासा/ Ashish Kumar Verma झींकपानी प्रखंड अंतर्गत लोकेसाई गांव में खराब 25केवी के ट्रांसफार्मर का विधायक दीपक बिरुवा की तत्परता से तुरंत बदलते हुए फिर से बिजली आपूर्ति बहाल हुई. गुरुवार को ग्रामीणों के आग्रह पर विधायक दीपक बिरुवा द्वारा नारियल फोड़कर ट्रांसफार्मर का उदघाटन किया गया.
जानकारी हो कि लोकेसाई में ट्रांसफार्मर विगत दो सप्ताह से खराब होने से ग्रामीण परेशान थे. इस बात की जानकारी जोड़ापोखर पंचायत के मुखिया गुरुचरण मुन्डा के द्वारा विधायक को दी गई. इस पर विधायक श्री बिरुवा ने तुरंत ही विद्युत विभाग के अधिकारी से बात कर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराते हुए लोकेसाई गांव में बिजली बहाल करने का निर्देश दिया. जिस पर विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई. इस दौरान विधायक दीपक बिरुवा को ग्रामीणों द्वारा पानी की समस्यायों से भी अवगत कराया गया, जिसपर जल्द ही निदान कराने की बात कही गई. विधायक दीपक बिरुवा ने कहा लोकेसाई मे यथाशीघ्र सभी खराब चापानलो की मरम्मति करायी जाएगी.
इस अवसर पर झींकपानी प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय, जोड़ापोखर पंचायत के मुखिया गुरुचरण मुन्डा, सुरेश मुन्डा, शिवा चौधरी, बारू, छोटू,चबरा, भोगेश्वर हेम्ब्रम, रमेश गोप, रघुनाथ हांसदा, ओनामो गोप, बेबी गोप, पदमानी गोप, सबिता हांसदा, उपस्थित रहे.