चाईबासा/ Ashish Kumar Verma पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार सहायक समाहर्ता श्रुति राजलक्ष्मी (भा.प्र.से) की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन (पीएम.एफ.एम.ई.) योजना की समीक्षा बैठक आहूत की गई. बैठक में योजना अंतर्गत जिले के विभिन्न बैंकों में अग्रसारित ऋण आवेदनों के निष्पादन प्रक्रिया के अद्यतन प्रतिवेदन का जायजा लिया गया.
बैठक में सहायक समाहर्ता के द्वारा सभी बैंको को लंबित आवेदन अधिकतम 30 दिनों के अंदर निष्पादित करने के लिए संसूचित किया गया. बैठक में बताया गया कि योजना तहत खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े उद्यमी अपने उद्योग को अपग्रेड कर उत्पादन बढ़ाने के लिए और नए खाद्य प्रसंस्करण उद्यम की स्थापना के लिए बैंको से परियोजना ऋण ले सकते हैं, जिसपर 35% का अनुदान सरकार द्वारा दिया जा रहा है तथा व्यक्तिगत उद्यम पर अधिकतम 10 लाख रुपये के अनुदान का भी प्रावधान है. उक्त बैठक में अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक, जिले के सभी बैंको के प्रतिनिधि, जिला उद्योग केंद्र के डीआरपी सहित अन्य उपस्थित रहे.