चाईबासा /Jayant Pramanik : करमा पर्व के अवसर पर सदर प्रखंड के पांडवीर पंचायत के जोजोगुटू गांव निवासी झारखंड पार्टी के सदस्य कन्दरा राम बुकरू के घर में रविवार को पूर्व सांसद सह केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चित्रसेन सिंकू पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी को पर्व की ढेर सारी बधाई दी.

विज्ञापन
मौके पर झा पा केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेन्द्र जामुदा, महिला जिला अध्यक्ष सरस्वती दुबे, पांडवीर पंचायत के अध्यक्ष सिंगराय हांसदा, चन्द्र कुमार लोहार,प्राण सुन्डी, मुकेश सुन्डी, रंजीत पुर्ति, दीपक पुर्ति आदिगण थे.

विज्ञापन