चाईबासा: नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए थे. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर ईलाज के लिए रांची के राज हॉस्पिटल ले जाया गया जहां ईलज के दौरान सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल शहीद हो गए जबकि हेड कांस्टेबल पार्थ प्रीतम डे का ईलाज चल रहा है.

विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान शनिवार तड़के छोटानागरा थाना अंतर्गत सारंडा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के दोनों जवान घायल हुए थे. जिन्हें एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया था.

विज्ञापन