चाईबासा: जिले के छोटा नागरा थाना अंतर्गत सारंडा के बीहड़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान बलिबा के समीप जंगल में प्लांट किया गया आईईडी ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 3 जवानों के घायल होने की भी सूचना है.

विज्ञापन
घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने की घटना की पुष्टि की है. बता दें कि दो दिन पूर्व नक्सलियों के दो गुटों में हुए झड़प के बाद दो नक्सली मारे गए थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए हैं. घटना के 48 घंटे बाद यह घटना हुई जो दर्शाता है कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों ने कोने- कोने में अपना पांव जमा रखा है. हालांकि सुरक्षबलों द्वारा इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

विज्ञापन