चाईबासा/ Jayant Pramanik मनोहरपुर विधानसभा के विधायक जगत माझी ने शुक्रवार दोपहर को गोइलकेरा प्रखंड डालैकेला में 24 प्रहर हरि संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा- अर्चना के साथ पंडाल का फीता काटकर किया. इस दौरान विधायक जगत माझी ने कहा इस आध्यात्मिक आयोजन समाज में एकता बनाये रखने में सहायक होता है. मौके पर हरि मंदिर में मत्था टेक विधायक ने क्षेत्र की सुख- शांति व समृद्धि की कामना की.

इससे पूर्व हरि संकीर्तन कार्यक्रम को लेकर गांव के तालाब से कलश यात्रा निकाली गई. जिसके बाद हरि मंदिर में कलश की स्थापना कर पूजा- अर्चना के बाद हरि नाम उदघोष के साथ हरि नाम यज्ञ का शुरु हुआ. हरि संकीर्तन कार्यक्रम का समापन धुलट के साथ आगामी सोमवार को होगी. हरि नाम जाप के लिए पश्चिम बंगाल राज्य के बांकुड़ा, पुरुलिया, मेदनीपुर के अलावा सरायकेला- खरसावां से हरि संकीर्तन मंडली के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. मौके पर डालैकेला गांव के ग्रामीणों के अलावा आयोजन समिति हरिभक्त रुप युवक संघ डालैकेला के सदस्य उपस्थित थे.
