चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले में पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने मंगलवार को नोवामुन्डी प्रखंड के नोवागांव, पान्ड्राशाली सहित दर्जन भर गांवों का दौरा किया. भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले “घंटा बजाओ सरकार जगाओ” कार्यक्रम को लेकर दौरे के दौरान, उन्होंने हेमंत सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर किया और बंद माइन्सों को खोलने की मांग की.
श्रीमती कोड़ा ने बताया कि माइंसों के खुलने से सभी वर्गों को रोजगार मिलेगा. क्षेत्र का विकास होगा और गांवों का समग्र उत्थान होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस संबंध में कई बार आग्रह किया गया है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है. रोजगार के अभाव में क्षेत्र से लगातार पलायन हो रहा है. लोग अभाव में जी रहे हैं. दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा जैसी पार्टियां नहीं चाहती कि माइंस खुले और विकास हो तथा यहां के लोगों को रोजगार मिले. हेमंत सरकार के पास कहने को कुछ भी नहीं है. नित्य झूठे वादों का झुनझुना जनता को पकड़ा देते हैं. जबकि माइंस खुल जाने से यहां के लोगों को दूसरे जगह काम खोजने जाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी. माइंस में काम मिल जाने पर खुद कमा कर अपना परिवार चला सकते हैं.
श्रीमती कोड़ा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थानीय जनप्रतिनिधि को क्षेत्र की जनता से कोई मतलब नहीं है. पांच साल के शासनकाल में किसी को भी रोजगार उपलब्ध नही करा पाये. वे नहीं चाहते कि क्षेत्र में विकास हो और जनता जागरुक हो. चुनाव के समय झूठ बोलकर और बरगलाकर चुनाव जीतते और जीतने के बाद जनता को भूल जाते हैं. जनता को भी इनके छलावे में नहीं आना चाहिए. अपनी हक की लड़ाई खुद लड़ने के लिए आगे आना चाहिए
“घंटा बजाओ सरकार जगाओं”
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा के लिए बुधवार को बड़ाजामदा में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है जिसमें इन मुद्दों को प्रमुख रूप से रखा जाएगा. क्षेत्र के तमाम जनता, कार्यकर्ताओं एवं मीडिया के मित्रों से अपील है कि, जनहित के मुद्दे पर एकत्रित होकर बंद पड़े खदान खुलवाने के लिए एवं जनता के हक ,अधिकार और रोजगार के लिए, हेमंत सरकार को जगाने के लिए, अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.