चाईबासा Jayant Pramanik चाईबासा- गोईलकेरा मुख्य मार्ग पर वन विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध लकड़ी लदे दो ट्रक जब्त किया है. वन विभाग के कर्मियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कोल्हान जंगल क्षेत्र से लकड़ी के तस्करों द्वारा जंगल से काटे गए साल के लकड़ियों को ट्रकों में ले जाया जा रहा हैं.


विज्ञापन
जिसके बाद सायतवा वन प्रक्षेत्र बरकेला के रेंजर द्वारा सायतवा नरसंडा रोड में शंकर भगत के नेतृत्व में वन कर्मियों ने छापेमारी कर लकड़ी लदे दोनों ट्रकों को जब्त किया. जबकि छापेमारी के दौरान ट्रक चालक बचकर भाग निकले. दोनों ट्रकों में 115 लकड़ी के बोटे लदे हुए थे, जिनकी कीमत 3 लाख बताई जा रही है.

विज्ञापन