चाईबासा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बासा टोंटो में किराए के घर में रहने वाले मजदूर बुधराम महली को किसी अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. वैसे गोली मारकर अपराधी फरार हो गए.
गोली की आवाज सुनकर मकान मालिक संजय सुंडी भाग कर बुधराम के कमरे के तरफ गया तो देखा कि बुधराम घायल पड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने कांग्रेस नेता 20 सूत्री सदस्य त्रिशानु राय को खबर दी. त्रिशानु ने तत्काल मुफ्फसिल थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी और आसपास से एम्बुलेंस टोंटो गांव रवाना किया. जिसके बाद आनन- फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने युवक का प्राथमिक उपचार किया.
बताया जा रहा है कि घायल बुधराम के दाहिने सीने में गोली फंस गई है, जिसके बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर रेफर करने का मन बना रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक युवक को रेफर नहीं किया गया है. युवक ने बताया कि वह घर के बाहर था तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जबतक कुछ समझ पाता गोली उसके सीने में समा चुकी थी.
उसने बताया कि वह एक माह पूर्व ही यहां किराए पर आया है उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.