चाईबासा/ Ashish Kumar Vrema राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले पर गुजरात हाई कोर्ट के फैसले को लेकर झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार शुक्रवार शाम को कांग्रेस भवन, चाईबासा से पैदल मार्च निकाला गया, जोकि शहीद पार्क चौक होते हुए गांधी मैदान रविंद्र भवन होते हुए कांग्रेस भवन वापस पहुंचा. इस मार्च के दौरान राहुल गांधी जिंदाबाद, “राहुल गांधी आप संघर्ष करो हम आपके साथ है”. ” देश बचाओ -लोकतंत्र बचाओ, सविधान बचाओ- देश बचाओ” जैसे नारे लगाते हुए हाथों में तख्ती एवं कांग्रेस के झंडे के साथ पैदल मार्च निकाला गया.
ज्ञातव्य हो कि मोदी सरनेम वाले बयान पर मानहानि मामले में राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने मानहानि मामले में सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. साथ ही कोर्ट ने राहुल गांधी की ओर से सजा पर रोक लगाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका को भी खारिज कर दिया. हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को सही माना है.
पैदल मार्च कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, देवेन्द्र नाथ चंपिया, अशरफुल होदा, नितिमा बारी, त्रिशानु राय, जितेन्द्र नाथ ओझा, रविन्द्र बिरुवा, रंजीत यादव , राज कुमार रजक , रितेश कुमार तामसोय, लियोनार्ड बोदरा, जानबी कुदादा, अशोक सुंडी, मो.सलीम, गणेश कोड़ा, दिकु सवैयां, कैरा बिरुवा, जगदीश सुंडी, इम्तियाज खान, सिकुर गोप, मुकेश कुमार, सुभाष राम तुरी, राजेन्द्र कच्छप, तुरी सुंडी, मो.जहाँगीर आलम, मालती कालुण्डिया, रश्मि ब्यूटी बानरा, बेबी बिरुली, महीप कुदादा, संतोष सिन्हा, राकेश कुमार सिंह, राजेश दास, गुरुचरण सोनकर, मोहन सिंह हेम्ब्रम, मथुरा चंपिया, रवि कच्छप, नारायण निषाद, ब्रज मोहन देवगम, मुकेश दास, सिद्धेश्वर बोयपाई, सैफ अहमद, सुशील कुमार दास, सोनाराम पुरती आदि उपस्थित थे.