चाईबासा: देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कृषि कानून और जासूसी कांड के खिलाफ झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमिटी प० सिंहभूम के तत्वाधान में कांग्रेसियों ने मंगलवार को बस स्टैंड चौक में हल्ला बोल कार्यक्रम किया.
इस दौरान कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रैली की शक्ल में कांग्रेसी कांग्रेस का झंडा- ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ कांग्रेस भवन से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बस स्टैंड चौक पहुंची. इसके बाद यह रैली भगवान बिरसा मुंडा के आदमकद प्रतिमा के नीचे नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के प्रभारी वरीय कांग्रेसी मायाधर बेहरा ने कहा कि आज देश में बढ़ती महंगाई से आम जनमानस का गुजर- बसर करना दूभर हो गया है. पेट्रोल, डीजल, गैस और सरसों तेल की कीमतें आसमान छू रही है, अगर सरकार महंगाई को नहीं रोकती है, तो हमलोग सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं की जासूसी की जा रही है, जो बहुत ही शर्मनाक और कायराना हरकत है. पिछले दिनों हुए जासूसी कांड देश और देशवासियों के हितों में सही नहीं है. इससे मोदी सरकार को बाज आनी चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल है और युवाओं को धोखा दिया है.
पीएम मोदी के दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देने का वादा जुमला साबित हुआ है. नुक्कड़ सभा को महिला कांग्रेस अध्यक्ष नितिमा बारी बोदरा, ओबीसी प्रकोष्ट अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन अशरफुल होदा, एससी विभाग के कोल्हान प्रभारी राज कुमार रजक, जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, जिला प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा, वरीय कांग्रेसी कृष्णा सोय, तुरी सुंडी, कैरा बिरुवा, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, सनातन बिरुवा ने भी संबोधित किया.
नुक्कड़ सभा का संचालन नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड अध्यक्ष मोहन सिंह हेम्ब्रम ने दिया. नुक्कड़ सभा में कार्यक्रम सह प्रभारी धीरज गागराई, जंग बहादुर, नारंगा देवगम, ब्रम्हानंद पुरती, ईस्माईल सिंह दास, विजय सिंह तुबिद, सावित्री सिरका, सत्यशिला हेम्ब्रम, जया सिंकु, रंजीत यादव, राकेश कुमार सिंह, सिकुर गोप, रश्मि ब्यूटी बानरा, सुनिता सिंकु, राजेश दास, बेबी बिरुली, मोटाई सोय, रजनीश बिरुवा, सोमाय सुंडी, हरीश चंद्र बोदरा, जुलजार अंसारी, गीता पुरती, सिकंदर सुंडी, गोपाल सिंह कुंटिया, अमित कुमार, मालती कालुण्डिया, रीता पुरती, गोपाल दास सहित काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन